शिमला : जिला कुल्लू के बैजनाथ उपमंडल के ऊपरी क्षेत्रों में भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन भालू किसी ना किसी व्यक्ति पर हमला कर रहा है। बता दे कि यहां 3 दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है। बता दें कि लुहारू राम जंगल में लकड़ियां काटने के लिए गया हुआ था। इसी बीच अचानक भालू ने उस पर हमला बोल दिया।
इस हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बैजनाथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। लगातार क्षेत्र में बढ़ते भालू के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। बता दें कि इस गांव में अब तक 10 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। लोग अब घरों से बाहर निकलने पर भी खतराने लगे हैं।