शोघी के समीप कार पर गिरा पत्थर, 4 लोग हुआ घायल, एक की हालत गम्भीर
शिमला, 30 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश में बारिश व् भूस्खलन का कहर जारी है । इससे लोगों की जान भी जा रही है । शुक्रवार को शिमला में शोघी में सोनू बंगला के समीप एक कार पर पत्थर गिर जाने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए है जिसमे से एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए शोघी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि शोघी में सोनू बंगला के समीप एक कार पर पत्थर गिर गया है।कार पर्यटको की है जिसमे 4 लोग सवार थे 3 को हल्की चोट आई है जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल की सड़क छुट्टियां समाप्त होने से पहले होंगी पक्की : अनुपम कश्यपजेएनवी ठिओग के प्रबंधन समिति की बैठक का...
Read more