मण्डी में 12661 मतदाताओं ने किया नोटा का प्रयोग
शिमला : हिमाचल प्रदेश में हुए एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनावों में 14 हजार 852 मतदाताओं को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं था। इन लोगों ने नोटा के विकल्प का प्रयोग किया है। मंडी लोक सभा सीट पर रिकार्ड मतदाताओं ने नोटा विकल्प को चुना। मंडी संसदीय सीट के उप चुनाव में 12 हजार 661 मतदाताओं ने ईवीएम का बटन नोटा पर दबाया। 12 हजार से अधिक मतदाताओं का नोटा का बटन दबाने से साफ है कि उन्हें उम्मीदवारों के साथ साथ कांग्रेस व भाजपा दोनों की नीतियां नापसंद हैं। मण्डी संसदीय उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के जीत का अंतर नोटा से कम यानि 7490 रहा है। यानि यदि नोटा वाले वोट सत्ताधारी भाजपा के पक्ष में जाते तो परिणाम कुछ भी हो सकते थे।
इसी तरह तीन विधानसभा चुनावों में भी नोटा का प्रयोग हुआ है। जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 176 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। इसके अलावा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 389 तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र में 1626 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more