शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अब तक रिकॉर्ड डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के द्वारा कुल 1334 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी और लास्ट डेट आज यानी 31 अक्टूबर है। अंतिम तारीख की सुबह 8 बजे तक कुल 1, 87,311 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 1243 पद (932 पुरुष और 311 महिला) और कांस्टेबल ड्राइवर के 91 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। शेड्यूल के अनुसार सेंट्रल रेंज मंडी के लाहौल-स्पीति जिले की परीक्षाएं 8 से 9 नवंबर के बीच पुलिस ग्राउंड बाशिंग कुल्लू में होंगी।
कुल्लू जिले की परीक्षा 10 से 20 नवंबर के बीच बाशिंग पुलिस लाइन कुल्लू, मंडी की परीक्षा 22 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच 3 आईआरबीएन पंडोह के ग्राउंड, बिलासपुर जिले की परीक्षा 17 से 27 दिसंबर के बीच लुहणू मैदान और हमीरपुर जिले की परीक्षा 3 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच पुलिस ग्राउंड हमीरपुर में होगी।
दक्षिण रेंज शिमला के किन्नौर जिले की परीक्षा 9 से 11 नवंबर के बीच पुलिस मैदान रिकांगपिओ, शिमला के भराड़ी पुलिस मैदान में 17 से 28 नवंबर के बीच शिमला जिला, सोलन जिले की 5 से 15 दिसंबर के बीच पुलिस मैदान सोलन और सिरमौर जिले की परीक्षा 20 से 30 दिसंबर के बीच चंबा ग्राउंड निकट पुलिस लाइन नाहन में होगी।