शिमलाः धनतेरस के पर्व पर बर्तनों को खरीदना शुभ माना जाता है और यही वजह है कि सभी लोग इस पर्व पर अक्सर धातुओं से बनी हुई चीजें खरीदते हैं। परंतु रोजाना बढ़ती महंगाई ने मानो आम जन मानस की कमर ही तोड़ दी है। ऐसे में त्योहारों के सीजन में गरीब लोगों के लिए घर के लिए नया सामान खरीदना मुश्किल हो रहा है।
दामों में हुआ इजाफा:
धातुओं की बढ़ती कीमत के कारण बर्तनों के दामों में भी इजाफा हुआ है। जिस वजह से ज्यादातर लोग बर्तनों की खरीददारी बहुत कम कर रहे हैं। जिस वजह से बर्तनों की ब्रिक्री में 50 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।
आलम ये आ पहुंचा है कि त्योहार में भी दुकानदार ग्रहकों के लिए तरस गए हैं। इतना ही नहीं सामान की ब्रिक्री ना हो पाने के कारण दुकानदारों को धंधे में काफी घाटा हो रहा है।
पिछले तीन महीने में इतने बढ़े दाम:-
स्टील – 210 से बढ़कर 250 रुपये प्रतिकिलो
कांसा -900 से बढ़कर 1400 रुपए
पीतल- 400 से बढ़कर 750 रुपए
तांबा- 700 से बढ़कर 1250 रुपए
एल्युमिनियम-190 से बढ़कर 250 रुपए
जानें क्या कहा दुकानदारों ने-
बढ़ती महंगाई पर दुकादारों का कहना है कि स्टील व अन्य प्रकार की धातु इतनी अधिक महंगी कभी नहीं जितनी अब हुई है। इस बढ़ती महंगाई ने उनकी दुकानदारी चौपट कर रखी है। इतना ही नहीं थोक में सामान के रेट भी बहुत बढ़ गए हैं।