कांगड़ा: कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली का देर रात दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे इलाज के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात जीएस बाली ने अपनी जीवन की अंतिम सांस ली., जीएस बाली के बेटे रघुवीर सिंह बाली सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बेशक अब उनके पिताजी जीएस बाली इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन वे लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। इससे कांगड़ा जिला में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है। वह जिला में पार्टी के धाकड़ नेता थे। उनके शव को आज नगरोटा लाया जाएगा तथा कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। प्रदेश के सभी नेताओं ने उनके निधन परशोक व्यक्त किया है।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more