कर रहे हैं किन्नौर में प्रस्तावित जंगी ठोपन पोवारी परियोजना को रद्द करने की मांग
रामपुर : जनजातीय जिला किन्नौर की रारंग पंचायत के लोगों ने एक मत के साथ उपचुनाव को बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस पंचायत में 1080 वोटर हैं। जिला किन्नौर में प्रस्तावित जंगी ठोपन पोवारी परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। ऐसे में मंडी लोकसभा उपचुनाव में शनिवार को रारंग पंचायत के 1080 मतदाता वोट नहीं डालेंगे। रारंग पंचायत में 3 मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्र 40 में 851, मतदान केंद्र 41 शिलापुर ठोपन में 100 और 42 मतदान केंद्र में 139 मतदाता हैं।
पंचायत प्रधान राजेंद्र नेगी ने बताया कि प्रस्तावित जंगी ठोपन पोवारी परियोजना का निर्माण रद्द करने को लेकर 2008 से बार-बार सरकार से मांग कर रहे हैं। किसी भी सरकार ने बात नहीं सुनी। इस कारण उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है।
हालांकि मंडी उपचुनाव के चलते किन्नौर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट का ग्रामीणों के साथ बैठकर हल करने का विश्वास दिलाया था।प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने भी ग्रामीणों का साथ देने की बात कही थी।
उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने कहा कि रारंग पंचायत के मतदान के बहिष्कार का कोई पत्र नहीं मिला है। समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने रारंग गांव में एडीएम पूह अश्वनी कुमार को भेजा था, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि रारंग पंचायत के लिए मतदान पार्टियां रवाना कर दी गई हैं तथा उम्मीद है कि ग्रामीण अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे।
येलो बिटर्न ( पीला बगुला) पहली बार किन्नौर जिला के रक्छम में रिकॉर्ड दर्ज
जिसे सन्तोष ठाकुर वरिष्ठ वनरक्षक ने अपने कैमरे में किया कैद। वन मित्र अल्पना नेगी भी रही साथ मौजूद। किन्नौर:...
Read more