शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने छात्रवृत्ति पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, चेयरमैन विनोद बन्याल महासचिव संजीव ठाकुर और सभी जिला अध्यक्षों ने बताया कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण 30 अक्तूबर तक हो सकता है !उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया डिजिटल इंडिया कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र को दी जाने वाली सभी छात्रवृत्तियों का विवरण एक जगह पर ऑनलाइन एकत्रित करना है। छात्रवृत्ति पोर्टल राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) से संबंधित एक मिशन मोड परियोजना के रूप में कार्य करता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सकें। सरकार के द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के लिए दी जाने वाली राशि कक्षा के आधार पर अलग-अलग होती है राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से छात्र केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि । वर्तमान समय में छात्रवृत्ति योजनाओं कोआवेदन करने के लिए एनएसपी पोर्टल पर अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में पंजीकरण में विभिन्न कारणों से देरी हो रही है ! करोना के मध्य नजर स्कूलों में विधायार्थियो की उपस्थिति आशाजनक नहीं है। विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थी सक्रमित होने के कारण वो स्कूल बंद करने पड़े है !जिसके कारण छात्रवृति पंजीकरण करने में देरी हो रही है दूसरा बड़ा कारण एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। ये तकनीकी समस्या सर्वर की हो सकती है! कई स्थानों में इंटरनेट की समस्या भी हो सकती है ! हिमाचल प्रदेश में उप चुनाव के कारण 5000 से भी अधिक अध्यापकों की चुनावी ड्यूटी लगी है। 600 से ज्यादा स्कूल बंद है जिसके कारण की विद्यालयों में छात्रवृत्ति पंजीकरण में विभिन्न प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुये संघ ने सरकार से पंजीकरण की तिथि 15 नवंबर तथा संस्थागत वेरिफिकेशन की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाने की माँग की है !
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more