शिमला : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में स्कूलों व कॉलेजों में एक सप्ताह की फेस्टिवल ब्रेक की है। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल व कालेज 1 नवम्बर से 6 नवम्बर तक बंद रहेंगे। इससे सम्बन्धित आदेश अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा नीरज गुप्ता की ओर से जारी किए गए हैं।
