शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब की 72 बोतले तथा बियर की 36 बोतलें बरामद की गई। जिन दोनों जगहों से ये बोतले बरामद की गई है वहां पर उपचुनाव हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने रामपुर क्षेत्र में पुलिस स्टेशन झाखडी के तहत रत्तनपुर-मझेवली रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान रामपुर फुंजा के सुरेश कुमार से 60 बोतले ऊना नम्बर-1मार्के की शराब की बोतले तथा 36 बोतले बियर की बरामद की। इंस्पेक्टर/एसएचओ ओम प्रकाश मामले की जांच कर रहे हैं।
दूसरा मामला कोटखाई इलाके का है। यहाँ पर रवतन पुल पर पेट्रोलिंग के दौरान नेपाली खड़क बहादुर से 12 बोतले शराब की बरामद की। वर्तमान में ये नेपाली कोटखाई क्यारी के अरुण कुमार के घर में रहता है। एसआई/एसएचओ रविन्द्र लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
याद रहे कि रामपुर व कोटखाई में उपचुनाव हो रहे हैं। रामपुर लोकसभा क्षेत्र मंडी में आता है। इसी तरह जुब्बल-कोटखाई विधानसभा में भी उपचुनाव हो रहे हैं।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत गाँव झाकड़ी के CTU-1 में सफाई अभियान
झाकड़ी: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय तथा निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा स्वच्छता ही...
Read more