शिमला : पुलिस ने कोटखाई में क्यारी के एक होटल से 11 बोतले शराब की बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(ए) के तहत पुलिस स्टेशन कोटखाई में मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआई/एसएचओ रविंद्र लाल जब अपने सहयोगियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे तो उन्होंने जिला सिरमौर के शिलाई गांव कुंहाट के जय पाल के होटल से 11 बोतले शराब की बरामद की। वर्तमान में जय पाल, होटल मलिक रोशन लाल भवन क्यारी में रह रहा है। एसआई/एसएचओ रविंद्र लाल इस मामले की जांच कर रहे हैं।