शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रोहड़ू में एक घर पर बन्दूक से गोली चलाने का मामला सामने आया है। रोहड़ू के गवना गांव के मोहन सिंह भोटा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 19-20 अक्तूबर के रात को पड़ोसी अमन भोटा ने उसके घर पर बंदूक से 3-4 शॉट फायर किए। उस दिन परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। एसआई राम स्वरूप मामले की जांच कर रहे हैं।
एसजेवीएन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 आयोजित
शिमला : भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27...
Read more 
	    	 
		    
 
                                







