शिमला : प्रदेश पुलिस करीब 10 सालों से वांछित भगोड़े अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
गत दिन थाना रोहड़ू की पुलिस टीम ने एक भगोड़ा अपराधी 58 वर्षीय अर्जुन देव को हरियाणा से गिरफ्तार किया। अर्जुन देव नरवाना जिला जींद हरियाणा के सुनारवाली गली का मूल निवासी हैं तथा उसे उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी एफआईआर नंबर 29/91 डीटी में वांछित था। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन रोहड़ू में 01-02-1991 को आईपीसी की धारा 406,408 के तहत मामला दर्ज है।