बिलासपुर : फिल्मी अंदाज में सूबे के जिला बिलासपुर में घुमारवीं थाना के तहत भदरोग गांव में एक महिला ने गांव के एक परिवार को उनके कमरों में बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को चोरी के सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी महिला के पति ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घुमारवीं थाने में दोनों मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार भदरोग गांव के निवासी एवं बिजली बोर्ड में कार्यरत रविंद्र धीमान ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई इसी माह होनी है। परिजन इसकी तैयारियां कर रहे थे। 17 अक्तूबर शाम को सभी खाना खाकर अपने अपने कमरों में चले गए। उसने और उसकी मां ने अपने कमरों में अंदर से कुंडी नहीं लगाई। साथ लगते कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। रविवार रात करीब सवा तीन बजे शौच जाने के लिए उठा। अपने कमरे के दरवाजे को खोलने की कोशिश की लेकिन नहीं खुला।
अपने पड़ोसी को फोन किया और बताया कि कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा है। जब पड़ोसी आया तो उसने देखा कि कमरे के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई है। वहीं घर के अन्य सदस्यों के कमरे भी बाहर से बंद हैं। जब सभी अपने कमरों से बाहर निकले तो घर के बंद कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसी समय वहां से गांव की ही एक महिला शिवानी पत्नी बृजेश कुमार हाथ में सामान लेकर वहां से भागी। उसके साथ कुछ और लोग थे। जब कमरे का सामान चेक किया तो वहां से गहने, मोबाइल और 5900 रुपये नकदी गायब थी। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी महिला के गिरफ्तार होने के बाद उसके पति बृजेश कुमार ने अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा दिया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।