शिमला: आज सुबह कसुम्पटी के कॉलोनी से चलने वाली एचआरटीसी बस के सवारियां व चालक-परिचालक करंट लगने से बाल-बाल बच गए। हुआ यूं कि एचआरटीसी की बस सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर कॉलोनी से चली। जब बस सरकारी स्कूल से पहले मोड़ पर सेबी के कार्यालय के पास पहुंची तो ये वहां पर बिजली के पोल से लटकी तार की चपेट में आ गई। इससे तार में स्पार्किंग भी हुई, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि बस में आग नहीं लगी या फिर करंट नहीं लगा। अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। क्योंकि इस बस में काफी सवारियां भी थी। इस घटना से चालक परिचालक सहित सवारियों में दहशत साफ देखी जा सकती थी।
हिमाचल प्रदेश बना पूर्ण साक्षर राज्य
मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश ने हासिल की 99.30...
Read more