शिमला : जिला शिमला के पयर्टन व धार्मिक स्थल हाटू पीक में गत दिन सैलानियों ने हवा में गोली दाग दी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। उधर पुलिस ने तत्काल सैलानियों को गिरफ्तार कर दिया।
पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि अष्टमी को एक व्यक्ति जिसने सफारी सूट पहना था ने अपनी बंदूक से हवा में गोली चलाई। उसके साथ सफेद सूट में एक अन्य व्यक्ति भी था। जब उनसे हाटू मंदिर के पुजारी ललित शर्मा ने पूछा कि उन्होंने गोली क्यों चलाई तो उन दोनों सैलानियों ने उसे गले से पकड़ लिया। उसके बाद उसने इस पूरे मामले की जानकारी मंदिर कमेटी के भंडारी हेत राम राजटा व अन्य सदस्यों को दी। मंदिर कमेटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो टैक्सी चालक श्रवण कुमार ने बताया कि व्यक्ति एमजी हैक्टर वाहन नम्बर एचआर 16एक्स-3753 तथा दूसरे वाहन फारचूनर पीबी 26जी-5555 में आए थे। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर दिया तथा आईपीसी की धारा 336 व 34 तथा आर्मज एक्ट की धारा 25-54/59 के तहत मामला दर्ज किया है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए अहम निर्णय, देखिए
Cabinet decisions The State Cabinet, in its meeting held today under the Chairmanship of Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu,...
Read more