बद्दी : हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के निकटवर्ती गांव चरनियां में एनएच-कालका मार्ग पर एक वर्निंग कार ने जहां लोगों की सांसे रोक दी वहीं इस मार्ग पर वाहनों के पहिए भी थम गए। कार में आग लगने के बाद सडक़ के दोनों किनारों पर लोगों की भीड़ जुट गई और वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। जब तक कार की लपटें शांत नहीं हुई सडक़ पर आवाजाही रूकी रही। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और आग की लपटों को शांत किया। आगजनी की इस घटना में कार का लाखों का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार बद्दी से कालका के लिए निकली। जैसे ही कार चरनियां गांव में पहुंची अचानक कार की बैटरी से चिंगारियां निकलने लगी। कार चालक ने कार को रोककर जब वोनट उठाया तो बैटरी में स्पार्किंग हो रही थी। जब तक चालक कुछ समझ पाता आग इंजन में फैल गई और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।
सडक़ के किनारे खड़ी वर्निंग कार को देखकर जहां वाहनों के पहिए रूक गए वहीं लोगों की सांसे भी थम गई। सडक़ पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई और सडक़ के दोनों किनारे वाहनों की कतारें लग गई। काफी देर तक कार सडक़ किनारे धू-धू कर जलती रही। लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग की लपटों को शांत किया। अगर कार चालक मौके से भागता नहीं तो उसकी जान भी जोखिम में पड़ सकती थी। हादसे में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन कार का लाखों का नुक्सान हो गया।