ऊना : जिला में दिन-प्रतिदिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। पुलिस आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने का निरंतर प्रयास कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पंजाब के गुरदासपुर से आरोपी को पकड़कर ऊना ले आई है। बता दें कि पांच अक्टूबर को ऊना में दो-तीन जगहों पर गाड़ियों से सामान चोरी की बड़ी वारदाते सामने आई। इस दौरान वारदात को अंजाम देने में जुटे दो आरोप झलेड़ा कस्बे में खेतों के पास बाइक फेंककर फरार हो गए।
पुलिस निरंतर फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। इस दौरान बाइक को कब्जे में लेकर पंजीकरण का पूरा डाटा एकत्र करने के साथ ही गुरदासपुर पंजाब में जाकर दबिश दी। यहां से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने पुष्टि की है।