ऊना : प्रदेश में पुलिस थाना ऊना के तहत झंबर में जहरीले पदार्थ के सेवन से 2 वर्षीय मासूम बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा बच्चे को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार झंबर में दो वर्षीय मासूम बच्चे ने घर पर गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे। यहां से चिकित्सकों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ इस बाबत जानकारी पुलिस को भी दी गई। लिहाजा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।