कांगड़ा : जिला कांगड़ा के गरली के साथ लगते चंबापत्तन में सेवानिवृत्त सैनिक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक उक्त सेवानिवृत्त सैनिक बीमारी के कारण परेशान रहता था। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी अनुसार 55 वर्षीय कश्मीर सिंह पुत्र मेहर सिंह ने शनिवार को स्टोर में लगी पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पत्नी ने उसे फंदे पर झूला हुआ देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में व्यक्ति को नीचे उतारकर उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल सिंह ने पुष्टि की है।