फॉरेस्ट कॉरपोरेशन के खलयार स्थित डिपो में भड़की आग
हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के खलियार वार्ड में स्थित वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में अचानक आग लगने से पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना सुबह करीब सवा नौ बजे घटी। लकड़ी डिपो कार्यालय के प्रभारी राम सिंह अन्य कर्मियों के साथ जैसे ही कार्यालय पहुंचे तो उन्हें साथ वाले कमरे से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। राम सिंह ने इस आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड के साथ अपने कार्यालय को भी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और सदर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और आग काबू पाने के लिए कार्रवाई शुरू हुई । इस आगजनी में लाखों रुपए की संपत्ति सुबह हो गई आग कैसे लगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है । आग इतनी भयंकर थी की इस पर फायर ब्रिगेड की भी एक न चली तथा देवदार की लकड़ी से बना यह कार्यालय खाक में तब्दील हो गया ।
येलो बिटर्न ( पीला बगुला) पहली बार किन्नौर जिला के रक्छम में रिकॉर्ड दर्ज
जिसे सन्तोष ठाकुर वरिष्ठ वनरक्षक ने अपने कैमरे में किया कैद। वन मित्र अल्पना नेगी भी रही साथ मौजूद। किन्नौर:...
Read more