सतलुज नदी के किनारे लुहनू मैदान के आसपास नगर निगम बिलासपुर के ठोस कचरे को गड्ढों में अवैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा डंप
शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने खैरिया में नगर परिषद बिलासपुर के डंपिंग साइट का भी दौरा किया । नगर परिषद बिलासपुर द्वारा लुहनू ग्राउंड में कचरा डम्प करने के मामले का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पाया कि सतलुज नदी के किनारे लुहनू मैदान के आसपास नगर निगम बिलासपुर के ठोस कचरे को गड्ढों में अवैज्ञानिक तरीके से डंप किया जा रहा है तथा उन्होंने पर्यावरण अभियंता अतुल परमार को नगर परिषद बिलासपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा ।
इसके बाद सदस्य सचिव ने कामधेनु हितकारी मंच की नम्होल में दुग्ध इकाई का भी औचक निरीक्षण किया।