हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय में स्थित कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक शाखा में 22 लाख रुपए का कैश कम होने की घटना से हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों हुई इस घटना के बाद बैंक प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच बिठा दी थी। अब बैंक के एजीएम ने इसी मामले को लेकर पुलिस के पास भी शिकायत सौंपी है। जिसके बाद बैंक प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस विभाग मामले को लेकर जांच में जुट गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांगड़ा बैंक की मेन ब्रांच में 22 लाख रुपए का कैश कम पाया गया था। कैश कम होने की सूचना से बैंक में मचे हड़कंप के बाद आरंभिक जांच के दौरान दराज से नकली नोट बरामद होने की भी घटना सामने आ गई। इसके चलते बैंक प्रबंधन द्वारा मामले पर जांच बैठा दी गई और तीन कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस को बैंक के एजीएम द्वारा बैंक के ही दराज में नकली नोट मिलने और करीब 22.40 लाख रुपए का कैश कम होने की शिकायत सौंपी गई है। वहीं पुलिस द्वारा मामले में आरंभिक जांच की जाएगी, जिसके बाद इस घटना के तहत एफआईआर दर्ज करने या फिर आगामी कार्रवाई करने पर निर्णय लिया जाएगा।