एनएसएस और व्यक्तित्व विकास विषय पर गूगल मीट के माध्यम से भाषण प्रतियोगिता आयोजित, शिमला खंड की राखी रही प्रथम
शिमला, 24 सितम्बर :
एनएसएस दिवस के उपलक्ष पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला स्तर पर भारती फ ाउंडेशन के सौजन्य से एनएसएस और व्यक्तित्व विकास विषय पर गूगल मीट के माध्यम से भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में खंड स्तर पर तथा आज द्वितीय चरण में जिला स्तर पर प्रतियोगिता हुई । जिला शिमला एनएसएस समन्वयक परम देव शर्मा ने बताया कि जिला को नौ खंडों में विभाजित किया गया था इसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया । उनमें 9 प्रतिभागियों ने अपने-अपने खंड का प्रतिनिधित्व जिला स्तर पर किया । प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम अधिकारी खलग भूपेश शर्मा द्वारा किया गया । राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त डॉक्टर गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने की तथा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य अजय विशिष्ट विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इनके अलावा समस्त खंडों के समन्वयक तथा कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे । प्रतियोगिता में डॉ उर्मिला वर्मा प्रवक्ता संस्कृत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शकरहा, जगदीश बाली प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगल व लायक राम शर्मा प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।



वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्रा राखी ने शिमला शहरी खंड, खलग की पल्लवी ने शिमला ग्रामीण, चियोग की काजल ने कुसुमपटी, अंकिता ने रामपुर, नैंसी ने जुब्बल कोटखाई, पीयूष ने चौपाल, साक्षी ने ठियोग, आस्था ने रोहरू तथा कृतिका ने चिरगांव खंड का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिमला खंड की राखी ने, द्वितीय स्थान शिमला ग्रामीण खंड की पल्लवी तथा तृतीय स्थान पर चौपाल खंड की पियूष धीरता व रामपुर खंड की अंकिता रही।