शिमला, 25 सितम्बर:
राजधानी शिमला से सटे उपनगर ब्योलिया में आज दोपहर बाद सेब से लदा ट्रक पलट गया। यह ट्रक आरजे 11 जीबी-8296 सेब लेकर ढली से जा रहा है। ब्योलिया के समीप यह करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे इसमें सवाल चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय नागरिक कमल शर्मा ने बताया कि इन तीनों को स्थानीय लोगों ने गहरी खाई से निकाला व उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए। जो तीनों लोग घायल हुए हैं उनमें अजीज, तालीम खां व मुम्ताज शामिल है तथा यह तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं। यह तीनों खतरे से बाहर हैं
