शिमला :
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। लगातार बारिश से हो रहे भूस्खलन से जान व माल की भारी क्षति हो रही है।
अभी कुछ देर पहले शहर के पास शोघी-शिमला हाईवे पर सोनू बंगला के पास चलते वाहन पर चट्टान गिर गई, जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति बूरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है।
इसके अलावा किन्नौर के पवारी से काजा के बीच भूस्खलन के कारण एनएच-5 अवरूद्ध हो गया है। जानकारी के अनुसार पवारी से एक किलोमीटर आगे सडक़ पर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है।
इसी तरह जिला शिमला में ठियोग के पास राई घाट-कियारटू सडक़ भूस्खलन के कारण बंद हो गई है।
जिला कुल्लू के मनाली में नेहरू कुंड के पास भूस्खलन होने के कारण एनएच-3 बंद हो गया है। यह सडक़ अवरूद्ध होने के कारण छोटे वाहनों को पुरानी मनाली होते हुए भेजा जा रहा है।