शिमला : वैश्विक धरोहरों में शुमार कालका-शिमला रेलवे लाइन पर वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कालका से शिमला जा रही रेल कार के चक्के पटरी से उतर गए। हादसे के वक्त रेल मोटर कार में करीब नौ यात्री सवार थे, इसकी क्षमता भी 15 के करीब है। हादसे के दौरान रेल कार वहीं कुछ दूरी पर रुक गई पलटी नहीं अन्यथा जानी नुकसान हो सकता था। इससे रेल कार में सवार यात्रियों की जान बच गई।
हादसा सुबह करीब पौने सात बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कालका से शिमला जा रही रेल कार कुमारहट्टी स्टेशन से बड़ोग स्टेशन की ओर आगे बढ़ रही थी तो दोनों स्टेशन के बीच एक जगह पर रेल कार के चक्के पटरी से उतर गए। इससे रेल कार में यात्रा कर रहे यात्री भी डर गए।
बड़ा हादसा होने से टल गया। इसकी जानकारी शिमला व अंबाला में अधिकारियों को भी दी गई है। अधिकारियों के वहां पहुंचने के बाद ही जांच शुरू होगी व घटना के कारणों का पता लग पाएगा। यात्रियों को बड़ोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचाकर शिमलाभेजा गया। इस हादसे के बाद इस रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।