पेगासस जासूसी मामले में राजभवन के बाहर गरजी हिमाचल कांग्रेस
उच्चतम न्यायालय के किसी सिटिंग जज से की मामले की जांच करवाने की मांग
जासूसी कांड के खुलासे के बाद हुई मोदी सरकार पूरी तरह से बेनकाब : राठौर
शिमला, 23 जुलाई :
पेगासस जासूसी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने आज केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ शिमला में राजभवन तक एक जलूस मार्च निकाला तथा राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस ने इस पूरे मामलें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के किसी सिटिंग जज से करवाने की मांग भी की है। पार्टी ने अपनी मांग को लेकर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा।
राजभवन के बाहर जासूसी कांड के विरोध में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस शर्मसार घटना ने सिद्ध कर दिया है कि भाजपा का नैतिक पतन हो चुका है। उन्होंने कहा कि जासूसी कांड के खुलासे के बाद अब मोदी सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के फ़ोन टेप जासूसी कर मोदी सरकार ने किसी भी व्यक्ति के निजता के अधिकार का हनन तो किया ही है। साथ ही देश के संविधान की अवहेलना भी की है।उन्होंने कहा कि आज देश की स्वायत्त संस्थाओं की आजादी भी खतरे में है।भाजपा ने चुनाव आयोग को अपना कठपुतली तक बना दिया है।पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। राजनेताओं सहित जजों व विपक्षी दलों के फ ोन टेप कर उनकी जासूसी की जा रही है।
राठौर ने कहा कि आज देश व प्रदेश गंभीर चुनौतियों से गुजऱ रहा है। भाजपा सरकार द्वारा झूठ बोल कर देश को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश मे ऑक्सीसिजन की कमी से किसी की कोई मौत नही हुई का केंद्र का यह दावा पूरी तरह झूठा और असत्य है। सरकार इसके आंकड़ों को छिपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ती बेरोजगारी व मंहगाई पर काबू पाने में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें पूरी तरफ विफल रही है।
राठौर ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार देश मे लोगों की जासूसी करने में लगी है वही दूसरी ओर देश की आंतरिक सुरक्षा ओर इसका कोई ध्यान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा में सैनिक शिविर पर आतंकी हमला इंटेलिजेंस फैलियर था।
राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी पूछा कि वह बताए कि कोरोना कॉल में केंद्र के पैकेज से हिमाचल को कितना हिस्सा मिला और वह कहा खर्च हुआ। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, इसपर कांग्रेस चुप बैठने वाली नही। उन्होंने कहा कि तानाशाही ज्यादा दिनों तक नही चलने वाली और इसका अंत जल्द होने वाला है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर के अलावा कांग्रेस नेता केहर ङ्क्षसह खाची, चेतराम ठाकुर, आदर्श सूद, वेद प्रकाश ठाकुर, यशपाल तनाइक, सुशांत कपरेट, आनंद कौशल, अमित नंदा, इंद्रजीत ङ्क्षसह, सत्यजीत नेगी, शशि बहल, किरण धांटा, यशवंत ङ्क्षसह छाजटा, जितेंद्र चौधरी, जैनब चंदेल, अनुराग शर्मा, गोपाल शर्मा, रामकृष्ण शांडिल व विनीता वर्मा के अलावा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एन.एस.यू.आई. प्रदेश अध्यक्ष भी इस अवसर पर मौजूद थे।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है
शिमला: एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का...
Read more