होगी पंचायतों की बीपीएल सूचियों की समीक्षा
अपात्र परिवारों को किया जाएगा सूची से बाहर
नए पात्र परिवारों को किया जाएगा सूची में शामिल
प्रभावित लोग बीपीएल सूची को लेकर दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्तियां
शिमला : हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभा की बैठक में पंचायतों की बीपीएल सूची की समीक्षा की जायेगी। पहले यह समीक्षा 1 अप्रैल को प्रस्तावित ग्राम सभा की बैठक में होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अप्रैल माह में ग्राम सभा की बैठक नहीं हो पाई।
आगामी अक्तूबर में होने वाली ग्राम सभा की बैठक में वर्तमान बीपीएल सूची की समीक्षा कर अपात्र परिवारों के नामों को इससे बाहर निकाला जाएगा। उन परिवारों के नामों को सूची से बाहर किया जायेगा जिनकी आय अधिक है तथा जुगाड़ से इसमें शामिल हो गए हैं या फिर जिन परिवारों की आय बढ़ गई है। साथ ही सूची में परिवारों का नाम दर्ज करने का प्रस्ताव भी इसी बैठक में किया जायेगा। ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि, यदि किसी गलत परिवार का नाम इस सूची में दर्ज है तो इससे सम्बन्धित मामला भी इस बैठक में उठाया जा सकता है। इसलिए इस बैठक में ग्रामीणों विशेषकर गरीब व बीपीएल परिवारों का भाग लेना जरूरी है।
जैसा की सभी जानते हैं कि बीपीएल सूची में धांधली के आरोप लगते रहे हैं। अपात्र या अमीर लोगों के नाम इसमें शामिल होने के मामले लगातार उठते रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार हर साल बीपीएल सूची की समीक्षा करवाती है ताकि अपात्रों को इससे बाहर निकाला जा सके।