रोहड़ू : हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू में बुधवार को जल शक्ति विभाग मंडल रोहड़ू द्वारा स्कूल में जल सम्बन्धी जागरूकता एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जल की गुणवता व संरक्षण व रख-रखाव के बारे में विद्यार्थियों,अभिभावकों व अधियापकों को जागरूक किया गया. इस एक दिवसीय शिविर में सहायक अभियन्ता अनिरुद्ध बालनाटह, कनिष्ट अभियन्ता नितीश मन्त, खण्ड समन्वयक श्याम सिंह बीजटा,चैयरमैन दिनेश शर्मा व प्रिंसिपल रंजू शर्मा उपस्थित रहे. इसमें शिविर में खण्ड समन्वयक श्याम सिंह बीजटा द्वारा जल की गुणवता के बारे में विद्यार्थियों,अभिभावकों व अधियापकों को जागरूक किया गया.
इसके अलावा जल शक्ति विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमे भाषण प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें अंग्रजी भाषण प्रतियोगिता में निवेदिता शर्मा प्रथम रूद्र प्रताप सिंह द्वितीय व आर्या चौहान तीसरे स्थान पर रहे हिंदी भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता शर्मा प्रथम साव्या सुर्यान द्वितीय व उमंग भाऊटा तीसरे स्थान पर रहे इसी प्रकार से लेखन प्रतियोगिता में रिया चौहान ने प्रथम स्थान उज्जवल आज़ाद ने द्वितीय स्थान व सोनम डोगरा ने तृतीय स्थान हासिल किया चित्रकला प्रतियोगिता में साहिल बघेल ने प्रथम स्थान रोहन कायथ ने द्वितीय स्थान व पलक शिटटा ने तृतीय स्थान हासिल किया. नारा लेखन प्रतियोगिता में इरिशिका शर्मा ने प्रथम स्थान, साव्या सुर्यान ने द्वितीय स्थान व युक्ति चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया.
स्कूल के प्रिंसिपल रंजू शर्मा और चेयरमैन दिनेश शर्मा, एडमिन नगेंद्र लूटा, जगदेव चौहान, दिनेश शर्मा, पवन सुर्यान, स्वीटी शर्मा, बंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, आरती चोपड़ा, पृथ्वीराज नेगी , पूजा शर्मा, मधु दत्ता, रेशमा गोगुलवान, अंचल शर्मा, अजय शर्मा, अनुष्का शुक्ला, वनिता चौहान, रविकांता ,महिमा ऑप्टा, ज्योति नेगी, पूजा कल्याण, नितिका राठौर, बलवंत शर्मा , वृन्दा रस्टा, कंचन लूटा, मीना शर्मा, मंजू देलथि, अंजना नेगी, अनुपमा योदेश ठाकुर, कृपाल ठाकुर, अंजली चौहान, पूजा ठाकुर, शीतल, अंजली चौहान देव्निदर भाऊटा, देशराज शर्मा, कल्पना शर्मा, बनटी कुमार, शैलजा कुमार आदि ने मौजूद रहें.
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more