शिमला : 21वीं सदी के कौशलों की कमी को दूर करने के लिए माननीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ड्रीम 11 के संस्थापक हर्ष जैन और एक्स बिलियन स्किल्स लैब के संस्थापक सम्यक चक्रबर्ती के साथ युवाओं को ‘भविष्य के रोजगार’ पर संबोधित किया। 21वीं सदी के कौशल विकास में एक अग्रणी उपक्रम ‘एक्स बिलियन स्किल्स लैब (एक्सबीएलएस)’ ने हिमाचल प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए 21वीं सदी के कौशलों की पेशकश के लिए एटी स्किल्स हब के साथ भागीदारी की है। एटी स्किल्स हब युवाओं और उद्योगों के बीच की दूरी को कम करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इस पहल को लॉन्च करने के उद्देश्य से राज्य के 1 लाख से ज्यादा युवाओं की भागीदारी के साथ “21वीं सदी के कौशल : आपकी सफलता की कुंजी” पर एक संवाद का आयोजन किया गया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल राज्य में युवा आबादी बढ़ रही है और मैं उन्हें 21वीं सदी के कौशल के साथ सक्षम बनाना चाहता हूं ताकि वे बदलते गतिशील और विकसित हो रहे डिजीटल कार्यस्थल के लिए खुद को तैयार कर सकें।इस क्षेत्र में मैं एटी स्किल्स हब और एक्स बिलियन स्किल्स लैब द्वारा सामूहिक रूप से हिमाचल के युवाओं के लिए 21वीं सदी के कार्यस्थल के लिए तैयार किए जाने वाले कार्यक्रम की सराहना करता हूँ और इसे सफल होते देखने के लिए उत्सुक हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को दुनिया के सबसे बड़े कुशल कार्यबल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य में युवाओं को बदलते परिवेश में सफल होने के लिए,उन्हें सक्षम बनाने के लिए एक्सबीएसएल और एटी स्किल्स हब एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से एनिमेटेड मॉड्यूल, मास्टरक्लास के ज़रिए उनके कौशल विकास के लिए काम करेगा जहां 50 से ज़्यादा सीईओ व प्रोफ़ेशनल्स उनका मार्गदर्शन व रोज़गार प्राप्ति में सहायता करेंगे।
यूएमबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की
शिमला : यूएमबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट...
Read more