शिमला : हिमाचल प्रदेश में युवाओं को पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका है। पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल व चालकों की बंपर पोस्टें निकाली है। इसके तहत पुलिस विभाग में पुरूष कॉन्स्टेबल के 932, महिला कांस्टेबल के 311 तथा चालकों के 91 पद भरे जाने है। 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन करना होगा आवेदन। देखें पूरी नोटिफिकेशन :-










