शिमला : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नन्दा लाल शर्मा को नेपाल के निवेश बोर्ड की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य, में काठमांडू के सिंघा दरबार में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। वित्त् मंत्री एवं आईबीएन के उपाध्यपक्ष जनार्दन शर्मा, ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री पंफा भूसाल, आईबीएन के सीईओ सुशील भट्टा ने भी नेपाल एवं विदेश के अन्यन गणमान्यों के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने नेपाल में जलविद्युत के विकास में उनके अथक प्रयासों के लिए शर्मा की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना के निर्माण में चल रही गतिविधियों की रफ्तार की भी सराहना की।
इस अवसर पर बोलते हुए नन्द लाल शर्मा ने कहा कि 900 मेगावाट की अरुण-3 परियोजना की प्रगति अपने निर्धारित शेड्यूल से आगे चल रही है। उन्होंनने आगे कहा कि एसजेवीएन आईबीएन की परिवर्तनकारी सार्वजनिक-निजी-साझेदारी परियोजना – अरुण नदी पर 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना को निष्पारदित कर रहा है। यह परियोजना तेजी से कार्यान्वित की जा रही है और इसे वित्तीैय वर्ष 2023-24 में पूरा करने का लक्ष्या रखा गया है।
उन्होंने नेपाल सरकार को आश्व3स्त किया कि 679 मेगावाट की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना को दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में एक मॉडल परियोजना के रूप में निर्मित किया जाएगा। उन्होंने लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना को लगभग 5 वर्षों के रिकार्ड समय में पूरा करने के एसजेवीएन के संकल्प को भी दोहराया। इन परियेाजनाओं की कमीशनिंग से राष्ट्रय की समृद्धि और सामाजिक-आर्थिक विकास के युग का आरंभ होगा।
शर्मा ने जलविद्युत के दोहनार्थ एकीकृत नदी बेसिन विकास दृष्टिकोण पर जोर दिया। यह दृष्टिकोण विद्युत की निकासी एवं ट्रांसमिशन की योजना बनाने में सुगमता के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रृक्चर को विकसित करने तथा जनशक्ति के ईष्टतम उपयोग, व्यारपक पर्यावरण प्रबंधन और इंफ्रास्ट्र क्चरर को शेयर करने की सुविधा प्रदान करेगा। उन्हों ने आगे कहा कि इस दृष्टिकोण से स्था नीय समुदायों को अनेक लाभ मिलते हैं। विद्युत परियोजनाओं के निर्माणार्थ जो इंफ्रास्ट्र क्चपर स्थाकपित किया गया है, उससे समाज के प्रत्येिक वर्ग को लाभ प्राप्तओ होता है, स्थानीय आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का उत्थािन होता है और संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास होता है।
शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में एसजेवीएन के पास चुनौतीपूर्ण हिमालयी क्षेत्रों में मेगा जलविद्युत परियोजनाओं के विकास में मजबूत ट्रैक रिकार्ड के साथ 10,000 मेगावाट का पोर्टफोलियो है। उन्हों ने माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे नेपाल में और अधिक परियोजनाओं के आबंटनार्थ एसजेवीएन पर अनुकूल रूप से विचार करें। उन्हों ने इस बात पर जोर दिया कि नेपाल की जलविद्युत क्षमता का तेजी से दोहन उसके तीव्र आर्थिक विकास की कुंजी है।एसजेवीएन जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के माध्य्म से नेपाल के विकास को सुगम बनाने में नेपाल के लोगों की सहायता करता है और करता रहेगा।
निवेश बोर्ड नेपाल(आईबीएन), एक उच्चम स्तोरीय सरकारी निकाय है जिसकी अध्यहक्षता माननीय प्रधानमंत्री करते हैं। आईबीएन एक केंद्रीय फास्टआ ट्रैक सरकारी एजेंसी के रूप में कार्य करता है जो नेपाल में आर्थिक विकास को सुगम बनाने के लिए एक निवेश-अनुकूल वातावरण बनाकर, घरेलू और विदेशी निवेश को संगठित और प्रबंधित करने के लिए स्था पित किया गया है। शर्मा ने यह भी कहा कि आईबीएन ने अरुण-3 को इस स्तिर पर लाने के लिए एक अहम भूमिका निभाई है तथा एसजेवीएन और नेपाल सरकार के मध्यक एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य किया है।
रोहडू के कांग्रेस नेता जयवर्धन खुराना को अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
शिमला : रोहडू विधानसभा के ढाक गांव पंचायत से संबंध रखने वाले पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना...
Read more
Many many congratulations Sir
thanks
Congratulations Sir
thanks…