शिमला : हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर में टापरी थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे-5 पर पागलनाला के करीब एक कार के गहरी खाई में गिरने से एनएच प्राधिकरण भावानगर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार कार में सवार कनिष्ठ अभियंता दिव्या मेहता(30) पुत्री पदम सिंह निवासी रामनी तहसील निचार और अन्य महिला मीना कुमारी(37 ) पत्नी धर्मेंद्र गांव चंगाव तहसील निचार भावानगर एनएच प्राधिकरण कार्यालय से टापरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर रामनी झूला और पागलनाला के बीच सड़क से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के पास जा गिरी। घायल महिला को छोल्टू अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद रिकांगपिओ रेफर किया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना टापरी की टीम, डीएसपी भावानगर राजू, थाना प्रभारी किरण कुमारी, एएसआई खमेश शर्मा, एएसआई प्रीतम सिंह, चौकी प्रभारी कड़छम सोहन सिंह के साथ 14 पुलिस की टीम और जेएसडब्लू कंपनी से आपदा प्रबंधन टीम ने सर्च अभियान कर शव को बमराद किया। उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम निचार मनमोहन सिंह ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये और घायल को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। एसपी किन्नौर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
रोहडू के कांग्रेस नेता जयवर्धन खुराना को अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
शिमला : रोहडू विधानसभा के ढाक गांव पंचायत से संबंध रखने वाले पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना...
Read more