केमिकल युक्त फेस पेक/मास्क से चेहरे खराब हो जाता है। साथ ही प्रदूषण, धूप, पसीने से भी चेहरा डल हो जाता है। चेहरे की रौनक बरकरार रखने तथा ग्लोइंग फेस के लिए आप घर पर ही फेस पेक/मास्क बना सकते हैं। इसके कोई भी साइड इफैक्ट नहीं होंगे तथा यह यह पूरी तरह से प्राकृतिक होंगे। तो आईए हम आप के चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अलग-अलग तरह के फेस पेक/मास्क तैयार करते हैं :
ग्लोइंग चेहरे के लिए हल्दी का फेस मास्क
एक बाउल में एक चम्मच हल्दी, कच्चा दूध और शहद डालकर मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर मुंह धो लें । यह फेस मास्क ग्लोइंग एजेंट की तरह काम करेगा ।
डल चेहरे पर निखार के लिए अंडे का फेस मास्क
एक बाउल में अंडे का सफेद भाग डालें और उसमे एक चम्मच नींबू का रस डालकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फि र चेहरा साफ कर लें । यह फेस मास्क आपके डल चेहरे पर निखार लाएगा ।
चेहरे के रूखेपन को समाप्त करने के लिए बादाम का फेस मास्क
अच्छे गुणवत्ता वाले बादाम को पीस लें और उसमे थोड़ा सा कच्चा दूध डालकर एक पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फि र मुंह धो लें। इस मास्क से चेहरे का रूखापन खत्म होगा और त्वचा मुलायम होगी।
चेहरे पर चमक के लिए आड़ू का फेस मास्क
आड़ू को पीस कर उसमें तीन चम्मच योगर्ट मिलकर अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं । थोड़ी देर बाद चेहरे को स्क्रब करते हुए चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा फ र्म रहेगी और आपके चेहरे पर एक चमक आ जाएगी।
झाइयां, झुर्रियां और डार्क स्पोट्स से छुटकारे के लिए गाजर का फेस मास्क
ब्लेंडर मेन एक गाजर ए शहद और 2 चम्म्च दही को डालकर ब्लेन्ड करें । इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएँ और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। इससे चेहरे की झाइयां, झुर्रियां और डार्क स्पोट्स से छुटकारा मिलता है ।
चेहरे पर एजिंग के प्रभाव को कम करने के लिए कोको पाउडर फेस मास्क
एक बाउल मे एक चम्म्च कोको पाउडर और मलाई डालकर अच्छे से मिक्स करें । इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर चेहरे को साफ कर लें । यह चेहरे पर एजिंग के प्रभाव और महीन रेखाओं को कम करता है ।