शिमला : शिमला-कालका ट्रैक हेरिटेज ट्रैक पर शिमला में तारादेवी शोघी के बीच आज दोपहर के समय एक रेल पटरी से उतर गई, जिससे शिमला कालका रेलवे ट्रैक अवरुद्ध हो गया था तथा इसपर रेल का संचालन बंद हो गया है। लेकिन शाम साढ़े 5 बजे के बाद इसपर ट्रेनें चलनी शुरू हुई। हालांकि इस रेल में 5 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार हिमाचल के शिमला में तारादेवी शोघी के बीच शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर दोपहर के समय कालका से शिमला आ रही रेल कार 72451 अचानक पटरी से उतर गई। ये रेल कार सुबह सवा 5 बजे कालका से शिमला की ओर चली थी तथा इसमें 5 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हादसे के बाद कालका-शिमला के बीच ट्रेनों का संचालन शाम साढ़े 5 बजे तक बंद रहा।
शिमला रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि रेलवे रेल मोटर अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई। इसमें किसी को चोट नहीं आई है, सभी यात्री सुरक्षित है। फिलहाल शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है. रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित
शिमला : भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना दिनांक 23.11.2024, के अंतर्जात भारतीय जनता पार्टी के...
Read more