शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के जुन्गा इलाके में होमगार्ड के जवान ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ओम प्रकाश (45) पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी जुन्गा के रूप में हुई है। ओम प्रकाश का शव घर से कुछ फासले पर बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जहर निगलने से ओम प्रकाश ने दम तोड़ा है, क्योंकि पुलिस को एक जहरीले पदार्थ की शीशी मौके से मिली है।
इसके अलावा छह पन्ने का एक सुसाइड नोट भी पुलिस के हाथ लगा है। जिसमे होम गार्ड जवान ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हालांकि मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। बता दे कि यह मामला एक सप्ताह पुराना है, लेकिन पुलिस इसमें अब तक भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं सुसाइड नोट को फारेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है।जांच में यह भी सामने आया है कि ओम प्रकाश ने अपनी मां को सुसाइड नोट थमा दिया था, लेकिन वो इसे पढ़ नहीं पाई।
पुलिस के अनुसार मृतक होमगार्ड जवान होमगार्ड की बैंड टीम में तैनात था और उसकी पोस्टिंग सोलन में थी। स्वतंत्रता दिवस पर जवान घर आया था। यहां पर वह अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था।सुबह जवान माता-पिता के पैर छूकर घर से ड्यूटी के लिए निकला और घर से कुछ दूरी पर एक पुराने मकान में अपनी इहलीला समाप्त कर ली। उधर इस मामले में एसपी शिमला डॉ. मोनिका भटंगुरू ने बताया कि सुसाइड नोट को जांच के लिए एफएसएल भेजा है। मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी जांची जा रही है। ।