हिमाचल में ‘आप’ सरकार आने पर प्राइवेट स्कूल के नाजायज फीस बढ़ाने पर लगेगी रोक, अनियमित शिक्षक होंगे नियमित,शिक्षकों के खाली पदों पर होंगी नई भर्तियाँ- मनीष सिसोदिया
हिमाचल का हर शिक्षक होगा सशक्त, शिक्षण के अलावा किसी भी शिक्षक से नहीं करवाया जाएगा स्कूल के बाहर का कोई भी काम
हिमाचल की जनता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शानदार शिक्षा देने के लिए वोट करें, हिमाचल के बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने के गारंटी हमारी होगी|
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विज़न को पूरा करते हुए उनके मार्गदर्शन में दिल्ली तथा पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी हिमाचल के हर एक बच्चों को शानदार शिक्षा देने का काम करेगी
हमेशा उन परिवारों,मोहल्लों, राज्यों या देशों ने तरक्की की है जहाँ शिक्षा को महत्त्व दिया गया, बच्चों को शानदार शिक्षा देने का काम किया गया है, अपनी शिक्षा गारंटी के माध्यम से हिमाचल की तरक्की के लिए करेंगे काम
हिमाचल में शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य का बनाया जा रहा है मजाक, 2 हजार स्कूलों में सिर्फ 1 शिक्षक, 6.5 हज़ार स्कूलों में मात्र 2-2 शिक्षक
दिल्ली के बाद पंजाब में भी अपने सभी वादों को निभा रही आम आदमी पार्टी, अब हिमाचल की बारी यहां भी जनता दे ‘आप’ को मौका हिमाचल की कायापलट हो जाएगी- भगवंत मान
शिमला हिमाचल के लोगों को चुनावी घोषणा पत्र में मिले बस पार्टियों के झूठ के पुलिंदे, हिमाचल की जनता के पास अब इन पार्टियों को नकारकर ‘आप’ के रूप में एक कट्टर और ईमानदार पार्टी को चुनने का मौका, ये मौका नहीं गंवाएगी हिमाचल की जनता- सुरजीत सिंह ठाकुर, अध्यक्ष ‘आप’ हिमाचलशिमला : हिमाचल के लोगों को बुधवार को आम आदमी पार्टी की ओर से पहली गारंटी मिली| आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिमला में हिमाचल के लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल द्वारा हिमाचल की शिक्षा को लेकर किए गए 5 गारंटी को साझा किया| इसमें हिमाचल के हर बच्चे के लिए फ्री वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन, दिल्ली के तर्ज पर हिमाचल के सभी स्कूलों का कायापलट कर उन्हें शानदार बनाना, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज तरीकें से फीस बढ़ाने से रोकना, अनियमित शिक्षकों को नियमित करना तथा शिक्षकों के खाली पदों को भरना और किसी भी शिक्षक से स्कूल के बाहर का कोई भी काम न करना शामिल है| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि देश की तरक्की तभी हो सकती है जब वहां बच्चों को शानदार शिक्षा दी जाए| उन्होंने कहा कि हमेशा उन परिवारों,मोहल्लों, राज्यों या देशों ने तरक्की की है जहाँ शिक्षा को महत्त्व दिया गया, बच्चों को शानदार शिक्षा देने का काम किया गया है| और इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल जी के विज़न को पूरा करते हुए उनके मार्गदर्शन में दिल्ली तथा पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल के भी हर एक बच्चों को शानदार शिक्षा देने का काम करेगी| उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल की जनता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, उन्हें शानदार शिक्षा देने के लिए वोट देंगे और आम आदमी पार्टी को चुनेंगे|
श्री सिसोदिया ने कहा कि आज हिमाचल में जहाँ कही जाओ लोगों का एक सवाल होता है कि, क्या कभी हिमाचल में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा या फिर यह एक सपना बनकर ही रह जाएगा? उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए अच्छी शिक्षा लाने के इस सपने को पूरा करने के लिए हिमाचल के सभी युवाओं व यहां की जनता को आगे साथ मिलकर आना होगा और अपने वोट का इस्तेमाल शिक्षा देने वाली सरकार के लिए करना होगा| हिमाचल की जनता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शानदार शिक्षा देने के लिए वोट करें, हिमाचल के बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने के गारंटी हमारी होगी| उन्होंने कहा कि शिक्षा के इस मॉडल को देखने के लिए लोग दिल्ली आ सकते है|
हिमाचल के सरकारी स्कूलों के हालात के विषय में साझा करते हुए श्री सिसोदिया ने बताया कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में वर्तमान में 11 लाख बच्चे पढ़ते है और हालात ऐसे है कि यहां के 2 हजार स्कूलों में केवल 1 ही शिक्षक है, 6.5 हजार स्कूल ऐसे है जहाँ केवल 2 ही शिक्षक पूरा स्कूल चला रहे है, 47% कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं है और हिमाचल के मुख्यमंत्री प्राइवेट कॉलेजों के इश्तेहार में पोस्टर बॉय बने हुए है, स्कूल की जमीनों को दूसरे कामों के लिए दिया जा रहा है| यहां शिक्षा के नाम पर हिमाचल के बच्चों के भविष्य का मजाक बनाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हिमाचल का हर व्यक्ति अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए वोट देगा और आम आदमी पार्टी की चुनेगा क्योंकि अब उनके पास एक ईमानदार पार्टी का विकल्प है जिसके विज़न में शिक्षा के माध्यम से समाज-देश को विकसित बनाना है|
श्री सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में भी हमने शिक्षा को लेकर गारंटी दी थी, आज पंजाब में आम आदमी की सरकार बने मात्र 5 महीने हुए है और इन 5 महीनों में पंजाब के शिक्षा का बजट बढ़ाने का निर्णय लिया गया, यहां के शिक्षकों को दिल्ली के तर्ज पर ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर, फ़िनलैंड, कनाडा में ट्रेनिंग के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है| पंजाब सरकार के शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्रमुखों को आईआईएम अहमदाबाद व इंदौर में ट्रेनिंग करवाई जा रही है और मात्र कुछ महीनों में ही पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव आना शुरू हो चुका है| उन्होंने कहा कि आज हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है कुछ समय पहले तक पंजाब के सरकारी स्कूलों का हाल भी ऐसा ही था, उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी जी के हलके में भी स्कूलों का बुरा हाल था स्कूलों में न ही शौचालय था न ही अन्य बुनियादी सुविधाएं और 5-5 क्लास को पढ़ाने के लिए बस एक ही शिक्षक थे| दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार के आने से पहले सरकारी स्कूलों का ऐसा हाल ही था लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व व उनके मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार के स्कूल अब वर्ल्ड क्लास हो चुके है| मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा का यह मॉडल हम हिमाचल में भी लेकर आयेंगे|
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी देश की तरक्की का सपना शिक्षा के बिना पूरा नहीं हो सकता है| हमेशा उन परिवारों,मोहल्लों, राज्यों या देशों ने तरक्की की है जहाँ शिक्षा को महत्त्व दिया गया, बच्चों को शानदार शिक्षा देने का काम किया गया है| और यदि हमें भारत को विश्व का नंबर.1 देश बनाना है तो इसके लिए शिक्षा पर काम करना होगा| उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार केवल संसाधन मुहैया करवाने का काम कर सकती है लेकिन जमीनी स्तर पर बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने का काम केवल शिक्षक ही कर सकते है| इस दिशा में जब दिल्ली के शिक्षकों को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा सशक्त किया गया तो हमारे शिक्षकों ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति को सफल बनाया| पंजाब के शिक्षक भी पंजाब में शिक्षा क्रांति को कामयाब बनाने का काम कर रहे है और मुझे यकीन है कि हिमाचल के शिक्षकों को यदि संसाधन मुहैया करवाया जाए, उन्हें स्कूल के बाहर का कोई काम न दिया जाए तो वो भी हिमाचल में शिक्षा क्रांति की शुरुआत कर सकते है और हम अपने शिक्षा को लेकर दी गई गारंटियों के माध्यम से यह जरुर सुनश्चित करेंगे| उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल की जनता अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति पर भरोसा करें और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर वोट करें|
क्या है अरविंद केजरीवाल की हिमाचल के लिए 5 शिक्षा गारंटी
- हर बच्चे को मिलेगी फ्री वर्ल्डक्लास शिक्षा
- दिल्ली के सरकारी स्कूलों के तर्ज पर हिमाचल के सभी सरकारी स्कूल बनेंगे शानदार
- प्राइवेट स्कूल के नाजायज फीस बढ़ाने पर लगेगी रोक
- अनियमित शिक्षक होंगे नियमित,खाली पदों पर होंगी नई भर्तियाँ
- किसी भी शिक्षक से नहीं करवाया जाएगा स्कूल के बाहर का कोई भी काम
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल रहे| उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल और पंजाब की समस्या लगभग एक जैसी है| पंजाब की तरह हिमाचल में भी हर 5 साल में अलग-अलग पार्टी की सरकार बनी क्योंकि लोगों की मज़बूरी थी उनके पास विकल्प नहीं था लेकिन अब पंजाब की तरह हिमाचल के लोगों के पास भी आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत और कट्टर ईमानदार पार्टी का विकल्प है| उन्होंने कहा कि 5 महीनों में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जो काम किए गए है वो हिमाचल में पिछले 70 सालों में किसी भी रिवायती पार्टी ने नहीं किए| हमने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया, लोगों को बिजली फ्री देने की गारंटी दी और उसे निभा रहे है और पंजाब के कुल 74 लाख उपभोगताओं में से 51 लाख का बिल जीरो आएगा, हमने दिल्ली के तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया और उसे निभा रहे है अबतक पंजाब में 100 मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार हो चुके है, शिक्षा को लेकर वादा किया और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना शुरू कर दिया है, माफियाओं के कब्जे से वन विभाग व पंचायतों की अबतक 9500 एकड़ जमीन को मुक्त करवा लिया है, बुजुर्गों के लिए डोर टू डोर पेंशन स्कीम लाने वाले है, 1 विधायक 1 पेंशन शुरू कर दिया है| अपनी दी गई हर गारंटी को पूरा कर रहे है| उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसा इसलिए संभव हुआ है क्योंकि वहां लोगों ने आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखा है| हिमाचल में भी यहां की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी और हिमाचल की कायापलट हो जाएगी|
हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि कट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी की हिमाचल के लिए यह पहली गारंटी है| अबतक हिमाचल के लोगों को चुनावी घोषणा पत्र में पार्टियों के झूठ के पुलिंदे ही मिले है और इन पार्टियों ने जनता को ठगा है| लेकिन अब हिमाचल की जनता इन पार्टियों को नकारेगी क्योंकि उनके पास मौका है आम आदमी पार्टी के रूप में एक कट्टर और ईमानदार पार्टी को चुनने का और हिमाचल की जनता इस मौके को गंवाएगी नहीं|
