शिमला : हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर डमटाल में जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला है। इसकी सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े पहाड़ी के मलबे से जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किया तथा हैंड ग्रेनेड के आस-पास घेराबंदी की गई है| जानकारी है कि हैंड ग्रेनेड ऐसे समय पर मिला है जब कुछ ही दिनों बाद देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मानाया जाना है| जिस नेशनल हाईवे पर ग्रेनेड मिला वह हिमाचल को पंजाब के पठानकोट से जोड़ता है|
जानकारी के अनुसार हैंड ग्रेनेड नेशनल हाईवे 44 की सड़क से कुछ दूर पर इकट्ठे हो रखे मिट्टी और पत्थरनुमा मलबे के ऊपर पड़ा हुआ था| हैंड ग्रेनेड मिलते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया| फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई| वहीं, इस प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस भी सन्न रह गई और फौरन मौके पर पहुंची| फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है| एक्सपर्ट्स को भी मौके पर बुलाया गया है|
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर हाईवे के पास हैंड ग्रेनेड कैसे आया? कौन लाया? पुलिस के मुताबिक, हैंड ग्रेनेड के संबध में पूरी जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा| पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी एक बार इसी प्रकार एक ग्रेनेड मिला था।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि यहां पर हैंड ग्रेनेड पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो यह हैंड ग्रेनेड जिंदा मिला है, जिसकी पिन निकली हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि यह यहां पर कैसे आया। उन्होंने कहा कि कई साल पहले यहां पर आतंकी छिपे हुए थे, जिनकी मुठभेड़ भी हुई थी। हो सकता है कि यह हैंड ग्रेनेड उस समय का हो। फिर भी एक्सपर्ट इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देंगे।
लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होगा बर्दाश्त – उपायुक्त
जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजि शिमला : अनुसूचित जाति / जन जाति ( अत्याचार निवारण) अधिनियम...
Read more