मंडी : आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्टीय मीडिया इंचार्ज और बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता एन. के. पन्डित ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर से पूछा है कि बैरी दड़ोला पुल का काम क्यों नहीं शुरू हुआ ! उन्होंने कहा कि इस पुल का शिलान्यास पूर्व मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने करके 165 करोड़ का प्रावधान किया था पर जब से हिमाचल प्रदेश में जय राम ठाकुर कि भाजपा सरकार सत्तासीन हुई इस पुल को ठन्डे बसते में डालकर एक इंच का कार्य भी नहीं हुआ ! पन्डित ने बिलासपुर के कांग्रेस नेताओं को भी इस मुद्दे पर जोर शोर से उठाने कि अपील कि है ! उन्होंने कहा कि बैरी दड़ोला पुल बनने से गोविन्द सागर झील के उस पार बसे गावँ बैहना जट्टां, बैरी दड़ोला, बरवाड़ धार, बड़ोल देवी, सलासी, गेहड़वीं, बरसंड, गुग्गा गेहड़वीं, थुराण, सहित कई गावों को फायदा होगा तथा बिलासपुर शहर से सीधे कई गावँ जुड़ जायेंगे ! कांग्रेसी नेता एन के पन्डित ने कहा कि इन गावँ के हज़ारों लोगों कि ये बहुत पुरानी माँग है पर भाजपा इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने बिलासपुर, नैना देवी, घुमारवीं, और गेहड़वीं झंडूत्ता के सभी विधायकों से इस इस पुल के निर्माण कि मुहीम को समर्थन देने कि अपील कि है क्योंकि गोविन्द सागर झील के उस पार बसे हज़ारों लोगों लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता है !
आल इंडिया राहुल गाँधी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज एन. के. पन्डित ने बैरी दड़ोला पुल को लेकर प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को एक पत्र भी लिखा है और वो हिमाचल सरकार से मांग करते हैं कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमन्त्री बैरी दड़ोल पुल का निर्माण जनहित में तुरंत शुरू करें जिस से कि बिलासपुर शहर से इन गावों का सीधा सम्पर्क होकर गोविन्द सागर झील के उस पार बसे हज़ारों लोगों को लाभ मिल सके ! पन्डित ने कहा कि वो इस सिलसिले में बिलासपुर के लोगों और जन प्रतिनिधियों को साथ लेकर राजधानी शिमला में प्रदेश के मुखिया को एक ज्ञापन भी देकर इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएंगे !