शिमला : जिला शिमला में पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से नशे की खेप बरामद की है इसके तहत पुलिस ने बालुगंज क्षेत्र में 543.03 ग्राम चरस और नेरवा में 26.06 ग्राम चिट्टा पकड़ा है । पुलिस ने इन दोनो ही मामलो में बिलासपुर और शिमला निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार शिमला से सटे उपनगर के टूुटू में पुलिस ने बिलासपुर के 28 साल के अभिषेक कुमार को 543ण्03 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है । यह पकड़ा गया आरोपी मौजूदा समय में टुूटू में अंबिका भवन में रहता है । नेरवा में पुलिस ने चिटटा के साथ प्रतिक चौहान निवासी पबाहन नेरवा को चिटटा के साथ हिरासत में लिया है । पुलिस ने पकड़े गए आरापियो के पास से एक तोलने की मशीन भी बरामद की है। शिमला पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ बालुगंज थाना और चिटटा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नेरवा थाना में मामला दर्ज किया
देश वासियों के अंतरात्मा का गीत और हर क्रांतिकारी का जय घोष था वंदेमातरम् : जयराम ठाकुर
देश की विरासत को संजोने और जन-जन तक पहुंचाने का मिशन प्रधानमंत्री ने बनाया आजादी की लड़ाई को आवाज देने...
Read more









