भाजपा राज में आम आदमी का खाना पीना भी मुश्किल, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी का निर्णय वापस ले सरकार : आप
दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी फ्री होने पर लोग कर लेते हैं 15 हजार तक की बचत, अब मोदी सरकार दे रही महंगाई की मार
शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार आम आदमी की थाली से अब रोटी छीनने का प्रयास कर रही है। अभी तक बढ़ी महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। खाद्य वस्तुओं के दाम दोगुने हो गए है।इसके बाद अब मोदी सरकार पैक किए गए खाद्य पदार्थों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाकर जनता पर भारी बोझ डाल रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने ट्वीट कर विरोध जताते हुए कहा कि वाह मोदी जी….क्या अब आपके राज में आम-आदमी खाना भी नहीं खा सकता? खाद्य पदार्थों पर लगाई गयी GST, भाजपा सरकार की नाकामी दर्शाती है।आम आदमी पार्टी इस वृद्धि का पुरजोर विरोध करती है, केंद्र सरकार में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो तुरंत अपना फैसला वापस ले। सुरजीत ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग की कि जल्द ही खाद्य वस्तुओं पर लगाया गया जीएसटी वापस ले नहीं तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी।
प्रदेशाध्यक्ष् सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों ने जनता की जीना मुश्किल कर दिया है। महंगाई की मार से परेशान जनता पर अब सरकार ने और मुसीबत लाद दी है। सरकार ने अब खाने पीने की वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया है। जिससे अब आटा-चावल भी महंगा हो जाएगा। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने का निर्णय पूरी तरह जन विरोधी है जिसे सरकार जल्द वापस ले। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सरकार ने प्री पैकेजिंग के 25 किलों से कम के उत्पाद पर जीएसटी पांच प्रतिशत लगा दी है। आम आदमी खाने पीने का समान 25 किलों से कम की पैकिंग में खरीदता है। जिससे साबित होता है कि सरकार अपना खजाना भरने के लिए आम आदमी पर बोझ डालने के लिए जीएसटी लगाया है। पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोग अब खाद्य वस्तुओं के दाम और बढ़ने से परेशान होगा। जनता को इतनी कमाई ही नहीं है जितनी सरकार महंगाई बढ़ाते जा रही है। जिससे तय है कि केंद्र की भाजपा सरकार आम जनता की विरोधी है। बढ़ती महंगाई से परेशान आम जनता को अब खाना भी नसीब नहीं होगा।
दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी फ्री होने पर लोग कर लेते हैं 15 हजार तक की बचत, अब मोदी सरकार दे रही महंगाई की मार
आप प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के लोग इतनी महंगाई के बाद भी अपनी कमाई के 15 हजार बचा लेते हैं। क्योंकि दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, योगा और तीर्थ यात्रा की सुविधा दिल्ली की केजरीवाल सरकार फ्री में दे रही है। लेकिन अब केंद्र की सरकार महंगाई की मार दे रही है। मोदी सरकार बार बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर और अब खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर महंगाई की मार दे रहे हैं।