शिमला : जिला शिमला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नव नियुक्त अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा है कि जो नई जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिये सभी को साथ लेकर चलना उनका लक्ष्य है।उन्होंने अपनी इस नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू,प्रदेश के चारो कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन,राजेन्द्र राणा, पवन काज़ल,विनय कुमार सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।मीडिया के साथ बातचीत करते हुए अतुल शर्मा ने कहा कि शिमला जिला कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों व निर्णयों के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।उन्होंने जिला शिमला के साथ विकास के मामलें में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों व युवाओं के साथ हो रहें अन्याय के खिलाफ कांग्रेस लोगों के साथ खड़ी है।उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाना कांग्रेस का एक मात्र लक्ष्य है और वह इस लक्ष्य को आने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर पूरा करेगी।अतुल शर्मा ने प्रदेश में बागवानों व किसानों के साथ हो रहें अन्याय पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की उपेक्षा के चलते इन्हें बड़ी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि लोवर बेल्ट का सेब सीजन शुरू हो गया है पर एचपीएमसी ने अभी तक न तो कार्टन का कोई इंतजाम किया है और न ही अभी तक इसका कोई टेंडर ही।उन्होंने आरोप लगाया कि अंतिम समय में सरकार मिलीभगत से एक ही कंपनी को इसका टेंडर देती है जो अपनी मनमर्जी से इन कार्टन का मूल्य तय करती है और बागवानों से मनमर्जी के दाम बसूली की जाती है।अतुल शर्मा ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने जल्द ही किसानों बागवानों का शोषण बन्द नही किया तो उन्हें इसके खिलाफ प्रदेश में एक बड़े आंदोलन का सामना करने को तैयार रहना होगा।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more