शिमला : विकास खण्ड मशोबरा के समस्त प्रधानों ने पंचायत सचिवों की मांगों का समर्थन किया। आज समस्त प्रधान विकास खण्ड मशोबरा की बैठक विकास खण्ड मशोबरा में हुई। इसमें विकास खण्ड मशोबरा के समस्त जिला परिषद के अधिकारी/कर्मचारी जो कि 25-06-2022 से लगातार अनिश्चितकालीन कलम छोड हडताल पर गए हैं, को लेकर चर्चा की गई। इनके हड़ताल पर जाने से विकास खण्ड कि सभी पंचायतों के विकास कार्य व आमजनमानस के कार्य बुरी तरह ठप्प पड़े हैं। क्योंकि प्रत्येक कार्य में पंचायत सचिवों की अहम भूमिका होती है व केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाते है । पंचायतों में दिए जाने वाले प्रमाण पत्र जिनकी एक निरिचित समयअवधि होती है जो कि पिछले एक सप्ताह से जारी नही हो पा रहे है इससे आमजनमानस को परेशानी का सामना करना पड रहा है। तकनीकी सहायक जिनके द्वारा विकास कार्यों के प्राक्कलन मूल्यान्कन किए जाते हैं प्रभवित हो रहे है। इन सभी जिला परिषद के अधिकारी / कर्मचारियों की ग्रामीण विकास / पंचायती राज विभाग में विलय सम्बनधी मांग जायज है क्योंकि किसी भी विभाग मे न होने के कारण जिस कारण इन्हें छठे वेतन आयोग का लाभ भी नहीं मिल रहा है सभी अधिकारी व कर्मचारी हतोहस्ताहित है ।
ऐसे में विकास खण्ड मशोबरा के समस्त प्रधानों ने इन अधिकारियों / कर्मचारियो की एकमात्र मांग ग्रामीण विकास / पंचायती राज विभाग में विलय का समर्थन किया हैं। साथ ही सभी प्रधानों ने सरकार से अनुरोध किया है कि शीघ्र अतिशीघ्र इनकी मांग पर सहानूभूति पूवर्क विचार कर इनकी मांगो को पूर्ण किया जाए ताकि पंचायतों के कार्यों को गति प्रदान की जा सके । इन प्रधानों ने लिया बैठक में हिस्सा :-
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित
शिमला : भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना दिनांक 23.11.2024, के अंतर्जात भारतीय जनता पार्टी के...
Read more