शिमला : जिला शिमला के चियोग में देर रात को भीषण अग्निकांड हुआ है जहां आधा दर्जन दुकानें आग की भेंट चढ गई। अग्निकांड की इस घटना में पीड़ित दुकानदारों को भारी नुक्सान हुआ है। वही सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
शिमला जिले के चियोग बाजार में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। इससे लगभग एक दर्जन दुकानें और इनमें रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग पर रात एक बजे पूरी तरह से काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की इस घटना में लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।
आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस लोगों से पूछताछ करके आग के कारणों को जानने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर देरी से पहुंचे। इससे आग ने भयानक रूप लिया और कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि जब सबसे पहले आग देखी गई, तब तक सभी दुकानदार दुकानें बंद कर चुके थे।
इस वजह से अधिकांश लोग दुकानों से अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ भी आग बुझाने में मदद करती दिखी और लोग अपने वाहनों में पानी ढोकर लाने में मदद कर रहे थे, लेकिन चियोग बाजार व आसपास के क्षेत्र में हमेशा की पानी की किल्लत रही है। चियोग बाजार में आग की इस घटना के बाद कुसुम्पटी के विधायक अनिररूद्ध सिंह, SDM ठियोग भी मौके पर पहुंच गए।
दमकल वाहनों के देरी से पहुंचने से लोगों में रोष व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ठियोग से पहला दमकल वाहन डेढ़ से दो घंटे देरी से मौके पर पहुंचा, जबकि ठियोग से चियोग बाजार की दूरी 12 किलोमीटर की है और NH-5 शिमला-किन्नौर पर फागू से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। फिर भी दमकल वाहन देरी से पहुंचने पर सवाल उठ रहे हैं।
जब तक ठियोग का पहला दमकल वाहन पहुंचता, तब तक 5 के करीब दुकानें जलकर राख हो गई थीं, लेकिन कुछ ही देर बाद पहली गाड़ी का पानी भी खत्म हो गया था। इसके कुछ देर बाद शिमला से दूसरा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा। तब जाकर आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद तीन और गाड़ी चियोग बाजार पहुंची और रात एक बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
चियोग पंचायत के प्रधान दिनेश जगटा ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन और SDM ठियोग से बाजार में आग से हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने की मांग की है। उन्होंने ठियोग में खराब पड़े अग्निशमन वाहन को भी जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप चियोग बाजार में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने और प्रभावितों से मिलने के लिए रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया। कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि 15 दुकानें और 4 आवासीय घर जलकर खाक हो गए। उन्होंने लोगों को इस मामले की जांच का आश्वासन दिया।
उन्होंने प्रशासन, कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे प्रभावितों को भोजन, आश्रय और अन्य दैनिक जरूरतों के मामले में मदद के लिए आगे आएं। कश्यप ने घटना स्थल पर देरी से पहुंचे फायर टेंडर का भी कड़ा संज्ञान लिया। कहा कि वह मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे कि चियोग में एक पूर्ण फायर स्टेशन दिया जाए। मौजूदा समय में यहां एक सब फायर स्टेशन है।
पार्टी सरकार और प्रशासन से भी अनुरोध करेंगे कि ऐसी घटनाओं के लिए राहत नियमावली की समीक्षा करें ताकि प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिल सके। इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, गुड़िया सक्षम बोर्ड के अध्यक्ष रूप शर्मा और SDM सौरभ जस्सल भी पहुंचे थे।