शिमला : कोरोना संक्रमण की गति को नियंत्रित करने के बाद देशव्यापी व्यवसायिक, आर्थिक, सामाजिक, पर्यटन व अन्य गतिविधियों ने ज़ोर पकड़ना आरम्भ कर दिया है | जहां एक ओर देश में विगत कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी इसके मामलों में इज़ाफा हो रहा है | देश के अन्य राज्यों व विदेशों से भी हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है | पड़ोसी राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के बावजूद प्राय: देखने में आ रहा है कि अधिकांश लोग संक्रमण नियंत्रण के लिए सुझाये गए दिशानिर्देशों के अनुपालन में कोताही बरत रहें हैं, जोकि असम्भावित संक्रमण के ख़तरे को बढ़ा रहा है | कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मध्य नज़र एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्यों, चिकित्सा अधीक्षकों एवं जिला निगरानी अधिकारियों को प्रदेश में कोविड टेस्टिंग को बढाने के दिशा निर्देश जारी किये और साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं एवं सभी पात्र नागरिकों से प्रीकोशनरी डोज़ लगवाने का भी आह्वान किया है | जनसाधारण से आह्वान किया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें । प्रत्येक व्यक्ति के मध्य निर्दिष्ट उचित फासले को बरकरार रखते हुए परस्पर सामाजिक दूरी के सिद्धांत को बनाये रखें | कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को सैनिटाइजर (sanitizer) या फिर साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं , जब आप बाहर से घर वापस आएं तो सबसे पहले अपने हाथ धोएं । अगर आप बाहर हैं तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । सामान्यतः मास्क या फेस कवर से मुंह ढकें । इसके साथ ही छींक आते समय टिशू से मुंह को ढक लें, जिससे कोई दूसरा व्यक्ति इससे संक्रमित न हो । उपयोग की गई टिशू को तुंरत किसी कागज़ या अखबार में लपेट कर डस्टबीन में डाल दें और अपने हाथों को साबुन पानी से धो लें । खांसी या जुकाम वाले व्यक्ति से बात करते या मिलते समय उससे उचित दूरी बनाकर रखें । आप किसी जगह को छूते हैं तो हो सकता है कि उसमें वह वायरस हो, इसलिए नाक, आंख और मुंह को न छुएं । अस्पताल में भी ऐसे वार्ड्स की तरफ न जाएं जहां कोरोना वायरस के मरीज हों | बुखार, खांसी , जुकाम हो या फिर सांस लेने में समस्या हो रही है तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर -104 से सपंर्क करें अथवा esanjeevani ओ.पी.डी. सेवा का लाभ उठायें | अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित सुरक्षित व्यवहार को अपनाएं और यदि किसी भी प्रकार के लक्षण प्रकट होते हैं तो भ्रमित अथवा घबराये बग़ैर अपनी कोविड-19 की जांच तुरंत करवा लें और स्वयं को दूसरों से अलग रखने का प्रयास करें | इसके अतिरिक्त पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं | आपका सजग- सुरक्षित व्यवहारर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोगी सिद्ध होगा |
यूएमबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की
शिमला : यूएमबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट...
Read more