शिमला : राजधानी शिमला के पंथाघाटी क्षेत्र में बुधवार 16 जून को दिनभर बत्ती गुल रहेगी। अधीक्षण अभियंता परिचालन वॄत एचपीएसबी लिमिटेड ने बताया कि 630 KVA DTR पंथाघाटी मुरम्मत व रखरखाव कार्य व नए पोल लगाने के कारण 16 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अप्पर पंथाघाटी, तिब्बतियन कालोनी, पंथाघाटी व साथ लगते क्षेत्रों में बिजली नहीं आएगी।











