शिमला : हिमाचल प्रदेश के हमता दर्रे ट्रेक ( Hampta Pass Trek ) से इजरायली ट्रेकर लापता हो गया। जानकारी के अनुसार लाहौल और स्पीति ( Kullu & Lahaul & Spiti) के हमता दर्रे को पार कर रहे 2 इजरायली ट्रेकर्स (युवान कोहन और रैन) लापता हो गए, जिसमें से 01 इजरायली ट्रेकर युवान कोहन देर रात कोकसर पहुंचे और दूसरा ट्रेकर (मिस्टर रैन) अभी तक नहीं पहुंचा है। फंसे हुए ट्रेकर का पता लगाने और उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस टीम को लोकेशन पर भेजा गया है। घटना की सूचना जिला प्रशासन व थाना कोकसारी को दी गई है।