शिमला : हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बावजूद नशे का कारोबार फल फूल रहा है। नशे के सौदागर नित नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। ताज़ा मामला आईएसबीटी शिमला का है। पुलिस की SIU की टीम ने आईएसबीटी के पास चेकिंग के दौरान एक यूके नंबर बस UK -7 PA-3942 जो कि हरिद्वार से शिमला आ रही थी से चेकिंग के दौरान 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। अफीम से भरा ये बैग बस में 34 व 35 नंबर सीट के पास रखा गया था। पुलिस को बस में इस बैग का कोई मालिक नहीं मिला। पुलिस ने ND&PS Act की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया है तथा आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।









