शिमला : शिमला बार एसोसिएशन के चुनाव चुनावों में 337 मत लेकर प्रेम नेगी अध्यक्ष चुने गए, उनके प्रतिद्वंद्वी सुब्नीत चौहान को 181 व सुरेंद्र चौहान 211 मतों से संतोष करना पड़ा। इसी तरह राजीव सिरकेक महासचिव, और प्रभु नेगी संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए।
ख़ूब सिंह ठाकुर सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए। प्रेस सचिव
रमन पाराशर ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए।









